सुपौल, दिसम्बर 23 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। राजद किसान प्रकोष्ठ कार्यालय भपटियाही में मंगलवार को देश के पांचवे प्रधानमंत्री सह किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के 123वीं जयंती राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के तेल चित्र पर राजद कार्यकर्ताओं ने फूलमाला चढ़ाकर माल्यार्पण किया। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि भारत के पांचवें पूर्ण प्रधानमंत्री किसान नेट चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि वह किसानों के अधिकारों के लिए समर्पित थे। उन्होंने किसानों के परिश्रम के आधार पर किसानों को सम्मान दिलाने का काम किया। इस मौके पर पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रौनक कुमा...