भागलपुर, मार्च 5 -- सुपौल। राघोपुर रेफरल अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले बेड पर चादर नहीं है। ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेड पर चादर उपलब्ध नहीं कराया गया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर दिन अलग-अलग रंग के चादर बेड पर बिछाने का मानक होती है। सोमवार पीला रंग चादर, मंगलवार नीला रंग चादर, बुधवार बुलू रंग चादर, गुरुवार बैंगनी रंग चादर, शनिवार लाल रंग चादर, रविवार आसमानी रंग चादर। इसके बावजूद बेड पर एक भी चादर नहीं होना अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही को दिखाता है। जिस कारण मंगलवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। मामले को लेकर पवन दास, धनमंती देवी, नीलाम देवी, उर्मिला देवी, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। कहा कि नीतीश सरकार लाख वादे कर ले, लेकिन सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा नदारद दिखत...