सुपौल, अगस्त 4 -- राघोपुर, एक संवाददाता। राजद प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचन्द्र सादा ने की। इस दौरान वोटर पुनरीक्षण कार्य में अनियमितता को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश जाहिर किया। वहीं राजद नेत्री कुमारी मधु यादव ने कहा कि वोटर पुनरीक्षण कार्य में अनियमितता के कारण निर्मली विधानसभा में सैकड़ों मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से बाहर है। कहा कि बैठक में वोटर लिस्ट से बाहर हुए लोगों को चिह्नित कर सही लोगों का वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए कार्य किया जाएगा। मौके पर संतोष चौधरी, मनोज कुमार, यादव, मो. तसलीम, गंगा प्रसाद यादव, मो. रहमतुल्लाह, भोला दास, रविन्द्र प्रताप, कपिलदेव यादव, मो. जियाउद्दीन, दयानंद यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...