सुपौल, जनवरी 22 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में इस वर्ष मखाना की खेती ने जोर पकड़ लिया है। जहां किसान अब अपने खेतों की साफ-सफाई में जुट गए हैं और मखाना की बुवाई की तैयारी जोरों पर है। प्रखंड के फिंगलास परसरमा, इमामगंज, नरहा, बेरदह, राघोपुर के गद्दी, धरहरा, गढ़िया, गमहरिया सहित कई अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती की जाती है। मखाना की खेती से जुड़े किसानों में इस वर्ष काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार मखाना की अच्छी पैदावार होगी और उन्हें बेहतर मुनाफा मिलेगा। किसान पवन कुमार ने बताया कि मखाना की खेती हमारे लिए आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। पिछले कुछ वर्षों से इसकी मांग बढ़ी है और हमें अच्छे दाम मिल रहे हैं। इस बार भी हमने अच्छी पैदावार की उम्मीद में अपने खेतों को तैयार करना ...