सुपौल, सितम्बर 29 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के निर्देश पर शनिवार शाम प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 16 में मीनू कुशवाहा के नेतृत्व में 200 लोगों का पारिवारिक लाभ कार्ड बनवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनते ही बिहार में ही युवाओं के लिए रोजी-रोजगार की गारंटी दी जाएगी। महिलाओं को चार प्रतिशत सलाना ब्याज की दर पर पांच लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा और दिव्यांगों को प्रति माह दो हजार रुपये पेंशन दिए जाएंगे। कहा कि इसके लिए डोर टू डोर अभियान चलाकर विशेष कैंप लगाया जा रहा है और लोगों का पारिवारिक लाभ कार्ड बनाया जा रहा है। कैंप में प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर भारती, उपाध्यक्ष गौरव ठाकुर, महिला प्रखंड अध्यक्ष अस्मिता कुशवाहा, युवा प्रखंड अध्यक्ष रियांस रोशन, सहित कई कार्यकर्ता ...