सुपौल, सितम्बर 6 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज विष्णु मंदिर के समीप एनएच106 पर शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइकों पर सवार चार लोग जख्मी हो गए, जिनमें एक बच्चा और एक महिला शामिल हैं। वही घायलों की पहचान सुंदर सिंह (35वर्ष) मोहम्मद जाबर (40 वर्ष), रहीशा खातून (35 वर्ष) और सिफान (03 वर्ष) के रूप में हुई है। वही घायल की पहचान सुंदर सिंह गणपतगंज के निवासी हैं। वही दुसरी की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी निवासी मोहम्मद जाबर, रहीशा खातून, और सिफान, के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है...