सुपौल, जनवरी 14 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड में 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों के लिए झंडोत्तोलन की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर ध्वजारोहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जहां मुख्य समारोह की शुरुआत सुबह 9:05 बजे प्रखंड मुख्यालय से होगी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में क्रमवार तरीके से तिरंगा फहराया जाएगा। प्रखंड प्रशासन ने सभी संस्थानों को राष्ट्रीय पर्व के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल और गरिमा का पूर्ण पालन करने का निर्देश दिया है। समय-सारणी की घोषणा के बाद से ही शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में साफ-सफाई व सजावट का काम तेज हो गया है। स्थानीय लोगों और य...