सुपौल, अक्टूबर 7 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में भारी दहशत का माहौल है। बीते तीन दिनों के भीतर चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर तीन बड़ी चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया है। ताजा मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत परसरमा वार्ड 6 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। यहां चोरों ने क्लास रूम का ताला तोड़कर, रूम से मोटर, चापाकल, सीलिंग फैन, ट्यूवेल पाइप और वाशरूम के वॉशबेसिन तथा नल चोरी कर ली। इस बाबत प्रधानाचार्य सुनीता कुमारी ने बताया कि शनिवार को विद्यालय बंद होने के बाद सोमवार को जब विद्यालय खोला गया तो चापाकल वाले कमरे एवं क्लास रूम का ताला टूटा मिला। रूम से मोटर, चापाकल, सीलिंग फैन, ट्यूवेल पाइप और वाशरूम के वॉशबेसिन तथा नल जैसे विद्यालय क...