सुपौल, दिसम्बर 3 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन में बुधवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी मयंक आर्यन झा ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल यादव सहित अन्य कृषि समन्वयक और किसान प्रतिनिधि एवं उर्वरक विक्रेता मौजूद रहे। वहीं बैठक की शुरुआत में कृषि पदाधिकारी मयंक आर्यन झा ने उर्वरक विक्रेताओं का परिचय लिया। उन्होंने विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि किसानों के लिए खाद की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और इसे उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही आर्यन झा ने उपस्थित सभी उर्वरक विक्रेताओं को पुनः हिदायत दी। उन्होंने कहा की किसानों क...