सुपौल, दिसम्बर 24 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी स्थित एनएच 27 पर मंगलवार की देर रात करीब एक बजे एक खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से बंगाल जा रहा एक ट्रक (बीआर 06 जीडी 0146) सिमराही धर्मपट्टी के समीप एनएच के किनारे खड़ा था और उसका चालक चाय पी रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक (डब्ल्यूबी 59 डी 0804) ने उसमें टक्कर मार दी। जानकारी देते हुए क्षतिग्रस्त ट्रक के चालक, मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद रहमान ने बताया कि उनका ट्रक मुजफ्फरपुर से कुछ सामान लेकर बंगाल के जलपाईगुड़ी जा रहा था। टक्कर से उनके ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी ट्रक के चालक या उपचालक...