सुपौल, दिसम्बर 27 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही पावर ग्रिड के पास शुक्रवार शाम एक ई-रिक्शा पलटने से चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि सिमराही से बेरदह जाने वाले रोड पर स्थित पावर ग्रिड के समीप हुई। ई-रिक्शा चालक विद्यानंद कुमार ने बताया कि बेरदह की तरफ से आ रही एक कार की तेज रोशनी के कारण उन्हें आगे कुछ दिखाई नहीं दिया, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों की पहचान बेरदह वार्ड 2 निवासी 70 वर्षीय मिश्रीलाल साह, 32 वर्षीय रूबी देवी, बेरदह सीताराम चकला वार्ड 1 निवासी बैजनाथ सादा और चालक विद्यानंद कुमार के रूप में हुई है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राहुल झा ने बताय...