भागलपुर, दिसम्बर 3 -- राघोपुर । थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत स्थित गद्दी चौक गम्हरिया उपशाखा नहर के समीप राघोपुर एवं हुलास मार्ग पर बुधवार की सुबह एक ई-रिक्शा और बाइक सवार को टक्कर टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। घायल जख्मी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि एक बाइक सवार किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे, उसी दौरान राघोपुर पंचायत स्थित गम्हरिया उप शाखा नहर के पास सामने से आ रहे एक ई रिक्शा से टक्कर हो गया जिसमें तीन लोगों जख्मी हो गए, वही घायल की पहचान नेपाल के इनरवा निवासी (55) वर्षीय मो. हफीज, हनुमान नगर निवासी (23) वर्षीय मो. शाहिद और (18) वर्षीय मो. सोहेल के रूप में हुई है। वही जानकारी देते हुए घायल मो. हफीज ने बताया कि अपने रिश्तेदार को देखने राघोपुर रेफरल अस्पताल आ रहे थे, उस...