भागलपुर, दिसम्बर 19 -- राघोपुर । एक प्रतिनिधि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह से ही मौसम ने अचानक करवट ली है। सुबह होते ही पूरे इलाके में घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मौसम के इस अचानक बदलाव ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को घने कोहरे के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। किसानों को भी अपने खेतों में काम करने में दिक्कतें आईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य था, लेकिन शुक्रवार को अचानक हुई इस ठंड और कोहरे ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ ...