भागलपुर, मई 2 -- राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर मुख्य पोस्टऑफिस रोड में फुटकर दुकानदारों ने सड़क का अतिक्रमण कर लिया है। जिस कारण सड़क सिमट गई है। लोगों को आवाजाही में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को राहगीरों ने इसको लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। राहगीर विवेक जयसवाल, मयंक कुमार शर्मा, ललन यादव, चंचल कुमार, आदित्य कुमार, सरोज रजक आदि ने बताया कि सड़क किनारे फुटकर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिस कारण लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल है। कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। लोगों ने डीएम कौशल कुमार से जांच कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...