भागलपुर, सितम्बर 24 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर। सुपौल एसपी आर एस सरथ ने राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया । नए थानाध्यक्ष के रूप में अमित कुमार राय ने पदभार ग्रहण किया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों सिमराही बाजार स्थित सर्राफ ज्वेलर्स में लाखों की चोरी की घटना को लेकर व्यापार वर्ग के लोगों में आक्रोश व्याप्त था। घटना के एक सप्ताह के अधिक बीतने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली था।जिसे लगातार दैनिक हिन्दुस्तान ने प्राथमिकता से खबर छपकर पुलिस पर दबाव बनाया था,मामले को लेकर कार्य हित में सुपौल एसपी ने थानाध्यक्ष नवीन कुमार को पुलिस लाइन हाजिर करते हुए नए थानाध्यक्ष को राघोपुर की जिम्मेदारी सौंपी है।देखना दिलचस्प होगा कि नए थानाध्यक्ष एसपी के विश्वास पर कितना खारा उतर पाता है, हालांकि नए थाना अध्यक्ष ने प्रभार लेकर कार्य शुरू क...