भागलपुर, अप्रैल 6 -- थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी के पास एनएच 106 पर शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिस कराना दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि राघोपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर शायत निवासी मोनू कुमार (24 वर्ष) पिता देवनारायण राउत एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में कोसी कॉलोनी के पास एनएच 106 पर सामने से आ रहे एक बाइक चालक कैमूर जिले के सराय निवासी विकास यादव (24 वर्ष) पिता हरिनारायण यादव और छपरा जिले के बलुआ निवासी दीपक सिंह (30 वर्ष) पिता उपेन्द्र सिंह के साथ दोनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब आधे किमी तक इसकी गूंज सुनाई दिया। वहीं हादसे में दोनो...