सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री सह सुपौल के विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव रविवार दोपहर निर्मली स्थित निरीक्षण भवन पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करना और सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना ही कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस दौरान निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव भी मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनता के विकास के लिए काम कर रही है और यह सुनिश्चित करना होगा कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को मिले। इसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों ने भी मंत्री से ...