सुपौल, नवम्बर 26 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में 29 नवंबर को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। रबी मौसम 2025-26 को लेकर आहूत इस महत्वपूर्ण बैठक में उर्वरक की उपलब्धता, वितरण की पारदर्शी व्यवस्था तथा विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। प्रखंड कृषि कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार यह बैठक प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में होगी, जिसमें सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता, एटीएम और कृषि समन्वयक मौजूद रहेंगे। वहीं प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों के अलावा जिप सदस्य, मुखिया और पंसस को भी बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...