सुपौल, जनवरी 21 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। पिपरा प्रखंड के रतौली पैक्स के चुनाव के लिए बुधवार को अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। राकेश यादव और रविन्द्र यादव ने निर्धारित समय पर ब्लॉक परिसर में काउंटर पर अपने पर्चे जमा किए। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। नामांकन के समय ब्लॉक परिसर के बाहर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के समर्थक मौजूद रहे और उन्होंने अपने प्रत्याशियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। प्रखंड प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...