सुपौल, अक्टूबर 5 -- वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र की रतनपुर पंचायत के पिपराही वार्ड दो व तीन के लोगों के लिए आरईओ सड़क पर जमा कीचड़ के कारण चलना मुश्किल हो गया है। सड़क के दोनों ओर अधिकतर दलित परिवार के लोगों के घर हैं। तीन साल पूर्व इन लोगों जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए दो चरणों में जिला परिषद निधि से नाला निर्माण कार्य किया गया, लेकिन नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने से स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है। आलम यह है कि हल्की बारिश में भी यहां की स्थिति नारकीय हो जाती है। वार्ड दो निवासी उपेंद्र सादा, रामचंद्र सादा, पंचदेब ठाकुर, रामदेव सादा आदि का कहना है कि विभाग को अबिलम्ब इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोगो को परेशानी से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...