भागलपुर, जनवरी 19 -- करजाईन बाजार,एक संवाददाता । करजाईन थाना परिसर में वर्षों से विभिन्न मामले में जप्त गाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया अधिक संख्या में नहीं होने के कारण लाखों की गाड़ी जंग की भेंट चढ़ रही है। आधा दर्जन चार चक्का वाहन से लेकर कई दर्जन मोटरसाइकिल रखरखाव के अभाव में अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है। थाना परिसर में अधिकांश मोटरसाइकिल नई थी जो जंग की भेंट चढ़कर कबाड़ में तब दिल हो गई है जो बिकने लायक भी नहीं रही है। अगर सही समय रहते इन गाड़ियों की अधिक संख्या में नीलामी कर दी गई होती तो सरकार को भी लाखों की राजस्व प्राप्ति हो सकती थी। लेकिन लाखों रुपए की लग्जरी चार चक्का वहन बाईक बर्बाद न होती। बीच में कभी नीलामी भी हुई है तो चार -पांच गाड़ियों की इससे क्या होने वाला है जहां सैकड़ो गाड़ी पड़ी हुई है। जबकि जानकारों की माने तो लावा...