सुपौल, अगस्त 4 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित चकबंदी चौक से पश्चिम स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर रविवार को अलौकिक रक्षाबंधन उत्सव आयोजित की गई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित उत्सव में शामिल शालिनी दीदी सहित सभी दीदियों ने मौजूद भाई एवं बहनों को तिलक लगाकर राखी बांधा और मुंह मीठा कराया। इस दौरान उत्सव की दिव्यता सबों को परमात्म प्रेम का बोध करा रही थी। केंद्र पर उत्सव में शामिल लोगों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। बीके शालिनी ने बताया कि जब सभी संबंधों की डोर परमात्म प्रेम एवं निस्वार्थ भाव से जुड़ जाती है तब स्वयं के साथ दूसरों की रक्षा स्वतः हो जाती है। रक्षाबंधन सभी त्योहारों में अनोखा है। भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को प्रत्यक्ष करने वाला भी है। कहा कि...