सुपौल, अक्टूबर 17 -- सुपौल, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर गुरुवार को जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला स्वीप कोषांग, सुपौल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज एवं पिपरा प्रखंडों में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कार्यक्रम, महादलित टोला भ्रमण, ई-रिक्शा माइकिंग एवं जन संवाद अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के अधिकार एवं जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया। सभी प्रखंडों में आशा दीदी, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका दीदियों की सक्...