सुपौल, नवम्बर 19 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव से पश्चिम स्थित न्यू स्टार स्कूल परिसर में आयोजित सप्ताहिक योग प्रणायाम सह सत्संग भजन कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रातःकालीन सत्र में लोगों ने योगाभ्यास किया। संतपथ आश्रम मधेपुरा के योगाचार्य महंथ श्री असंगस्वरूप साहेब तथा सदगुरू कबीर आश्रम जगता रानीगंज के संत श्री शैलेंद्र साहेब के सानिध्य में लोगों ने विभिन्न आसन में योगाभ्यास व प्रणायाम किया। पंक्तिबद्ध पुरूष एवं महिलायें योगाचार्य के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से योग एवं प्रणायाम कर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। योगाचार्य असंगस्वरूप साहेब ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए भस्त्रिका, कपालभाति, और अनुलोम-विलोम जैसे प्राणायामों का नियमित अभ्यास काफी फायदेमंद मानव के लिए है। उन्होंने कहा की एक साप्ताहिक अभ्यास में विभिन्न प्...