सुपौल, नवम्बर 8 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से शुक्रवार को अनूपलाल यादव महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के अंतर्गत स्वीप कोषांग, सुपौल के सहयोग से आयोजित हुआ। मौके पर कॉवेद प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार और कर्तव्य दोनों है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में निर्भीक होकर भाग लें और सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर युवा का निष्पक्ष मतदान ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वीप कोषांग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाना है। इसके तहत ए...