भागलपुर, मई 12 -- सुपौल। जिला युवा कांग्रेस की बैठक कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को जिला अध्यक्ष चुनचुन कुमार की अध्यक्षता में हुई । इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव सह बिहार सह प्रभारी पुनीत सिंह , कोऑर्डिनेटर भारत शंकर जोशी ने विशेष रूप से भाग लिया। राष्ट्रीय सचिव पुनीत सिंह ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश के युवाओं के लिए जो कार्यक्रम तय किए हैं उसे समय पूरा करना होगा । युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यों के प्रति तत्पर है। मुझे विश्वास है कि युवा कांग्रेसी आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करेगा। कोऑर्डिनेटर भारत शंकर जोशी ने कहा कि हर घर कांग्रेस का झंडा लगाना युवा कांग्रेस का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है एवं इसे सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव घर-घर तक समय पर लगना चाहिए। आगामी चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सभी विधानसभा को सेक्टर एवं जोन म...