भागलपुर, मई 24 -- वीरपुर । एक संवाददाता स्वकच्छता कर्मियों को हटाने, बढ़ती बेरोजगारी, उद्योग घंधे के बंद होने को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुनचुन कि अध्यक्षता मे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ नें शनिवार को बसंतपुर प्रखंड मे एक दिन का धरना प्रदर्शन किया और बीडीओ बसंतपुर को अपनी मांग पत्र सौंपा। धरना प्रदर्शन कि अध्यक्षता कर रहे युवा जिला अध्यक्ष चुनचुन नें कहा कि बिहार मे एनडीए कि सरकार युवाओ को रोजगार देने मे अक्षम साबित हो रही है। उद्योग घंघे बंद हो रहे है। मजदूरों का पलायन हो रहा है। बेरोजगारी इस कदर 15 सालो मे बढ़ी कि आकड़ा डरावना लग रहा है। शिक्षक भर्ती का फायदा दूसरे राज्य के लोग उठा रहे है। सरकार बड़े बड़े वायदे तो करती है पर उसको पूरा करने मे बीफल रहती है। हमारी पार्टी आप लोगो के सहयोग से इस निक्क्मी सरकार को हटाने के लिए संकल्पत है। ...