सुपौल, दिसम्बर 5 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग पटना तथा जिला प्रशासन सुपौल के संयुक्त सौजन्य से शुक्रवार को टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ डीएम सावन कुमार, एडीएम सचिदानंद सुमन, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, ओएसडी विकास कुमार, डीपीओ महताब रहमानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन अवसर पर अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे। हॉल में युवाओं का उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मक प्रतिभा देखते ही बन रही थी. युवा उत्सव के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 250 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी विधाओं में हिस्सा लेकर मंच पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। इस अवसर पर कुल सात विधाओं ए...