सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल। युवा उत्सव 2025 को लेकर सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने शनिवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की। इस वीसी में सुपौल जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुपौल जिला, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सभी प्राचार्य आईटीआई, पॉलिटेक्निक, एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा जिला के सभी महाविद्यालय सहित सभी उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी (सदर) भी बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में युवा उत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न गतिविधियों, तैयारी की रूपरेखा, प्रतिभागियों के चयन तथा समन्वय से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल ...