सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मताधिकार पाने की उम्र 18 वर्ष होती है। बिहार की विधानसभा भी 18वां सोपान चढ़ रही है। बदलाव के अलमबरदार बने युवाओं ने मंगलवार को आखिरी चरण के मतदान के साथ विधानसभा को भी जवां और सशक्त बनाने की जिम्मेदारी निभाई। चेहरे पर चमक और जबरदस्त उत्साह लेकर ये युवा केंद्रों तक पहुंचे। हर मौके का अपने अंदाज में आनंद उठाने का इनका जज्बा भी बरकरार रहा। वोटिंग के बाद इन्होंने उसी उत्साह के साथ सेल्फी और रील्स बनाई। पांडेयपट्टी की पलक और औराहा की कविता पहली बार वोट देने जा रही थीं। बीए की इन छात्राओं में न तो कोई झझक दिखी, न ही कोई डर। मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर उन्होंने बताया कि अब हर चुनाव में वे इसी उत्साह से मतदान करेंगी। पब्लिक एंड लाइब्रेरी क्लब बूथ पर सुमन कुमार वोट देने पहुंचे। झखराही मिड्स स्कूल...