सुपौल, सितम्बर 25 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड 27 में एक लड़की के अपहरण मामले ने दर्ज केस में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपहृत लड़की अब तक बरामद नहीं हुई, लेकिन पुलिस नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नामजद आरोपितों के परिजनों को बारी-बारी से थाने लाकर कई दिन तक रखने फिर छोड़ने के खेल में व्यस्त है। मिली जानकारी के अनुसार बिगत 18 सितंबर को डपरखा वार्ड 27 निवासी मनोज यादव ने थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण का आरोप रूपेश कुमार पर लगाया था। आवेदन में रूपेश के अलावा उसके परिवार के चार अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है। केस दर्ज करने के बाद 19 सितंबर की देर शाम पुलिस ने नामजद आरोपी रूपेश के भाई मिथिलेश कुमार को पकड़ कर थाने लाया। लेकिन दो दिन थाने में रखने के बाद 21 सितंब...