भागलपुर, अक्टूबर 13 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव के पास एनएच 57 किनारे यात्री सेड एवं सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग लोगों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रशासन से की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिपरा खुर्द चौक के पास यात्री शेड एवं सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इस नेशनल हाईवे से दिन रात प्रतिदिन हजारों वाहनों का परिचालन होता है। खासकर दिन के समय में महिला यात्रियों को बैठने एवं शौचालय नहीं रहने से समस्या हो रही है। यात्रियों एवं आसपास के लोगों को स्थानीय लोगों के यहां पानी पीने व शौचालय जाना पड़ता है। खास बात यह है कि पिपरा खुर्द चौक स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क से करीब दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। तथा चौक पर सुबह से शाम ...