सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार को मतदान के दिन मौसम पूरी तरह अनुकूल बना रहेगा। न तो अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है और न ही बारिश के आसार दिख रहे हैं। इस कारण बड़ी संख्या में मतदाताओं के मतदान केंद्र पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की संभावना जताई है। सुबह और शाम में हल्की ठंड के साथ हल्का धुंध छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि मंगलवार को भी तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है। बारिश की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है। पूरे दिन 10 से 15 किमी की गति से पछुआ हवा चलने की संभावना है। इससे सुबह और शाम गुलाबी ठंड महसूस होगी। इधर, पिछल...