सुपौल, नवम्बर 4 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। नवम्बर माह के पहली सप्ताह में ही तेजी से मौसम बदल रहा है। इस दौरान मंगलवार की सुबह में घना कोहरा छाया रहा। जिससे आम दिनचर्या पर इसका व्यापक असर पड़ा। मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे तक कोहरा छाये रहने से यातायात पर भी असर पड़ा। हालांकि 8 बजे के बाद मौशम साफ हो गया और आसमान में धूप निकल गयी। वहीं शाम होते ही एक बार फिर ठंड का असर बढ़ने लगा। लोगों का कहना है कि अब धीरे-धीरे और ज्यादा ठंड बढ़ने के अनुमान है। ऐसे में शुरुआती दौर में लोगों को ठंड से बचने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...