भागलपुर, जुलाई 8 -- त्रिवेणीगंज। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसान धान की रोपनी करने में सक्षम नहीं हो रहे हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसान धान का बिचड़ा डालकर तैयार कर चुके हैं, लेकिन खेत में अभी पर्याप्त पानी जमा नहीं होने के कारण धान की रोपनी करने में उन्हें परेशानी हो रही है। किसानों ने बताया कि यदि जल्द बारिश नहीं हुई तो बिचड़ा को बचाना और धान की रोपनी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...