सुपौल, अगस्त 18 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। मौसम का मिजाज रविवार सुबह अचानक से बदला। 10 बजे के बाद आसमान में बादल छाने लगे और कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बाद बीते तीन चार दिनों से उमसभरी गर्मी का सितम झेल रहे जिलेवासियों को राहत मिल गई। हालांकि मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे से 1 बजे तक जिले में बारिश का अलर्ट भी जारी किया था। इसके बाद भी दिनभर आसमान में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार से फिर से बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। अगले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बावजूद तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच...