भागलपुर, अप्रैल 28 -- सुपौल। जिले में रविवार की देर रात मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का मिजाज बदल गया। इस दौरान तेज हवा और गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हुई है। आंधी में कई पेड़ गिर गए। वहीं कई जगहों पर टीन शेड छप्पड़ उड़ गया। पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे तक आसमान में घने बादल के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। बारिश होने से जिले के विभिन्न जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस दौरान सिमराही बाजार के हॉस्पिटल रोड, स्टेशन रोड, बैंक रोड, करजाइन रोड, निर्मली बाजार, छातापुर मैन चौक, पिपरा, त्रिवेणीगंज, बीरपुर बस स्टैंड आदि जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने जांच कर जल निकासी के साथ स्थाई सम...