सुपौल, दिसम्बर 11 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र की विशनपुर शिवराम पंचायत के तुलसीपट्टी वसीर चौक के समीप महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए एक प्राइवेट मौलाना के से मारपीट करने वालों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी पुलिस ने मौलाना व महिला को पेड़ में बांधकर बेरहमी से मारमीट के वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर की है। इसे खुद थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने अपने लिखित आवेदन पर दर्ज किया है। मालूम हो कि बीते दो रोज पूर्व बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के वसीर चौक पर प्रतापगंज थामा क्षेत्र के घटहा गोविंदपुर निवासी प्राइवेट मौलाना शिक्षक को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद महिला सहित मौलाना को एक पेड़ में बांध कर मौलाना मोहम्मद हजरत के साथ गाली-गलौज करते हुए वसीर चौक के कुछ लोगों ...