सुपौल, नवम्बर 19 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में बीते सोमवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। चोरों का मुख्य निशाना विजय ज्वैलर्स की दुकान थी, लेकिन मजबूत सुरक्षा के कारण वे सफल नहीं हो पाए और जाते-जाते बगल की नेशनल मोबाइल दुकान से नकदी और सामान चुरा ले गए। चोरों ने सबसे पहले विजय ज्वैलर्स की दुकान के पीछे की दीवार तोड़ने की कोशिश की, जिसमें वे नाकाम रहे। इसके बाद चोरों ने पास की नेशनल मोबाइल दुकान को निशाना बनाया। उन्होंने पीछे का दरवाजा और ग्रिल तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। मोबाइल दुकान में घुसने के बाद चोरों ने फिर से ज्वैलरी दुकान से सटी दीवार को तोड़ना शुरू किया। लेकिन जिस जगह से वे दीवार तोड़ रहे थे, ठीक उसी जगह ज्वेलरी दुकान का मजबूत लोहे का गोदरेज (तिजोरी) रखा...