सुपौल, सितम्बर 10 -- भीमपुर/बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीण ने पहले तो जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि चोर का नाम और पता स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ग्रामीण दोनों चोर को पकड़कर हाथापाई कर रहे हैं। इधर, मामले को लेकर भीमपुर पुलिस दोनों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पर उक्त स्थल पर पुलिस बल को भेजा गया। जहां ग्रामीणों ने दो युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। साथ ही घटना के संदर्भ में मोबाइल मालिक को आवेदन देने को कहा गया है, लेकिन अबतक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रव...