सुपौल, नवम्बर 26 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मोथा तूफान की वजह से बर्बाद हुई धान फसल का मुआवजा अब जल्द मिलने वाला है। किशनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायत के लिए कृषि विभाग की ओर से 2250 हेक्टेर में लगी धान की फसल पिछले दिनों हुई भारी बारिश और हवा के कारण गिरकर नष्ट हो गई है। अब इन किसानों को कृषि विभाग की ओर से फसल क्षति का मुआवजा मिलेगा। इनमें सबसे अधिक मौजहा 175 और बौरहा पंचायत में 170 अधिक हेक्टेर दिया है। इस संबंध में किशनपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि किसानों के बीच कृषि इनपुट का लाभदेने के लिए जिला कृषि कार्यालय की ओर से विभाग को रिपोर्ट पहले ही भेज दी थी। कहा की जिले में मोथा तूफान के कारण बीते 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक भारी बारिश हुई थी। इसमें किसनो की धान की फसल पानी में डूब...