सुपौल, अक्टूबर 30 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोंथा का असर गुरुवार को दूसरे दिन भी जिले में भी दिखा। इसके प्रभाव से आसमान में जहां पूरे दिन बादल छाए रहे, वहीं कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। इससे दिन के तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को जिलेभर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। इसके साथ ही कई इलाकों में रुक-रुक कर दिनभर बारिश होती रही थी। कभी बूंदाबांदी, तो कभी तेज बारिश हो रही थी। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी करते हुए शुक्रवार को जिले में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों ने इसके असर से शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का भी अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि कल देर ...