सुपौल, नवम्बर 1 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा चक्रवाती तूफान ने राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया है। लगातार हो रहे बारिश और तेज हवाओं के कारण धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत फिंगलास, बिशनपुर दौलत, हुलास, रामविशनपुर, डुमरी, देवीपुर, राघोपुर, हरिपुर, आदि विभिन्न गांव की खेतों में खड़ी धान की फसलें गिर गई हैं। धान कटनी से पहले बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 72 घंटे से रुक-रुक कर बारिश और तेज हवा ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बोले किसानः फिंगलास महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बारिश और तेज हवा से धान की फसल खेत में गिर गई है। खेत में जमे पानी से धान का फसल सड़ने की आशंका जताई है। वही मोतीपुर गांव के किसान: गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि मो...