सुपौल, जनवरी 19 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंडल कारा परिसर में सोमवार को उस वक्त हलचल मच गई, जब अग्निशामालय की गाड़ियां सायरन बजाती हुई पहुंचीं। मौका था अग्नि सुरक्षा को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल का, जिसमें जेल प्रशासन, कर्मियों और मौजूद लोगों को आग से बचाव के गुर सिखाए गए। अनुमंडल अग्निशामालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने अलग-अलग तरह की आग-ग्रामीण इलाकों में लगने वाली आग, गैस सिलेंडर में आग, घूरा से उठने वाली लपटें और बिजली से होने वाली आग पर काबू पाने का व्यावहारिक तरीका दिखाया। आग लगने पर घबराने के बजाय क्या करें और क्या नहीं, इसकी जानकारी भी दी गई। खेत-खलिहान, घर और संस्थानों में आग से जान-माल की सुरक्षा कैसे की जाए, इस पर भी विस्तार से बताया गया। अग्निशमन यंत्र को चलाने का लाइव डेमो दिया गया, जिसे देखकर लोगों ने खुद भी अभ्यास किया।...