भागलपुर, जनवरी 27 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही के करजाइन रोड वार्ड 7 के पास एनएच 106 पर रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बाइक सवार घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्ला डुमरी निवासी धर्मेन्द्र कुमार (28 वर्ष) अपने दो दोस्तों कर साथ बाइक से सिमराही बाजार में चल रहे नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ सह मेला में घूमने पहुंचा था। इसी क्रम में घर वापस लौटने के क्रम में पीछे से एक बाइक चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में...