सुपौल, सितम्बर 19 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में बुधवार की रात हुई हुई मूसलाधार बारिश के बाद भारी जलजमाव हो गया। मुख्य इलाकों से लेकर गली-मोहल्ले में पानी भर गया। 16 और 17 सितंबर को हुई बारिश के कारण नगर परिषद के छोटे-बड़े नाले पहले से ही लबालब भरे थे, जो बुधवार की बारिश के पानी से उफना गए। इससे जलजमाव वाले इलाकों में स्थिति नारकीय हो गई है। प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सबसे अधिक सदर प्रखंड में 105.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। बुधवार की रात 105 एमएम से अधिक बारिश के कारण दर्जनभर मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हैं। पहले से डूबी सड़कों पर जलजमाव का दायरा बढ़ रहा है। आधी रात के बाद हुई भारी बारिश के कारण अधिकतर इलाकों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। शहर का कोना-कोना पानी में डूब गया। यहां तक कि आला अधिकारियों के दफ...