सुपौल, अगस्त 5 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। ग्रामीण कार्य विभाग पटना बिहार सरकार के विशेष सचिव स्थानीय निवासी मनोज कुमार राय रविवार को मुख्यालय पंचायत के नरहैया गांव पहूंचे। प्राइवेट बिजली मिस्त्री प्रमोद यादव की अकाल मौत पर उसके परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त किया। विशेष सचिव के साथ मुख्यालय के कई समाजसेवी भी थे। श्री राय ने परिजनों से मुआवजा एवं योजना लाभ दिलाने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होने श्रम अधीक्षक एवं कई विभाग के अधिकारी से बात भी की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विशेष सचिव से छातापुर नरहैया पक्की सड़क से बस्ती तक जाने वाली करीब 750 फीट कच्ची सड़क का पक्कीकरण करवाने की मांग की। जिस पर उन्होने आरडब्लूडी के अभियंता से मोबाइल पर बात कर आवश्यक निर्देश दिया। विशेष सचिव श्री राय ने बताया कि बिजली मिस्त्री प्...