सुपौल, अगस्त 4 -- कुनौली ,निज प्रतिनिधि । रविवार की रात में हुई मूसलाधार बारिश के वजह से कमलपुर,डगमारा पंचायत के कई टोले मोहल्ले के सड़क के साथ -साथ कुनौली बाजार के मुख्य पथ पर जलजमाव हो गया है,इस जलजमाव से बाजार के व्यापारियों व स्थानीय लोगों के बीच परेशानियों का सबब बन गया हैं। बाजार के दुर्गा मंदिर से लेकर सामुदायिक भवन तक मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या नासूर बन गई हैं ।लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। कमलपुर पंचायत के मुख्य सड़क पर हल्की वारिश होने पर भी डेढ़-दो सौ मीटर लंबाई में इस कदर पानी लग जाता हैं कि पीसीसी सड़क के डूबे रहने से बगल होकर लोगों को पैदल गुजरना मुश्किल हो जाता हैं ।खास कर बच्चों को स्कूल जाने से परेशानी होती हैं। कई बच्चे पानी मे गिरकर भींग जाते हैं । बाजार में जल जमाव स्थायी समस्या बन जाने से ...