सुपौल, अक्टूबर 5 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से मौसम ने करवट बदली मूसलधार बारिश होने से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवा के साथ बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश की वजह से खासकर कच्ची सड़कों पर कीचड़ हो जाने से आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। बारिश के कारण गरीब व मजदूर लोगों को अपने-अपने काम पर जाना मुश्किल हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि बीते दो दिनों में मौसम का मिजाज बदला है।रुक रुककर हो रही बारिश खेतों में लगी धान के फसलों को नुक़सान पहुंचा रहा है। किसानों ने बताया कि आसीन माह चल रहा है। अब धान के पौधे में बाली निकलना शुरू हो गया है। सभी खेतों में धान में गमड़ा निकल रहा है। वहीं पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के किसानों का कहना है कि उन लोगों का जीएस वन धान ...