सुपौल, नवम्बर 4 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। त्रिवेणीगंज के नप क्षेत्र के डपरखा कोशी कॉलोनी चौक पर विधानसभा चुनाव की चर्चा जोरों पर है। लेकिन लोगों का कहना है कि नेता किसी भी दल के हों, स्थानीय मुद्दों को अब तक चुनावी एजेंडे में जगह नहीं मिलती। कमोबेश नुक्कड़ और चाय की दुकानों पर जलजमाव, जाम, अतिक्रमण और गंदगी सबसे बड़ा विषय बने हुए हैं। डपरखा के बुजुर्ग रामजी यादव ने कहा, हर चुनाव में बड़े-बड़े वादे होते हैं, पर सड़कों और नालों की समस्या जस की तस है। नेता सिर्फ भाषण देते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। दुकानदार गोपेश का कहना था कि विकास की शुरुआत स्थानीय समस्याओं के समाधान से होती है, इन्हें एजेंडे में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। लोगों ने बताया कि अतिक्रमण और ठेला-ठेले वालों के कारण जाम आम बात हो गई है। राजीव कुमार ने कहा, "फोरलेन सड़क भी जाम...